अमरोहा, मार्च 6 -- अमरोहा। जिले में शराब दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई। कलक्ट्रेट परिसर में नोडल अधिकारी के रणवीर प्रसाद, डीएम निधि गुप्ता, एसपी अमित कुमार आनंद की मौजूदगी में ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया गया। गौरतलब है कि कुल 193 दुकानों के लिए चार हजार से अधिक आवेदन मिले थे। इनमें कंपोजिट की 66 दुकान, देशी शराब की 121 दुकान, 2 मॉडल शॉप समेत चार भांग की दुकानें शामिल हैं। चयनित दुकानदारों के नाम माइक से घोषित किए गए। सभी सफल आवंटियों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करने के साथ ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी लगा दी गई। कार्यक्रम में सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...