कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा,वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन कोडरमा एवं इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित लाइफलाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 11 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक कोडरमा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में जिले के हजारों लोग विभिन्न रोगों की जांच और इलाज का लाभ उठा रहे हैं। 11 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद सर्जरी के क्रम में आज कुल 193 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीजों को सकुशल घर भेजा गया। मरीजों एवं उनके परिजनों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इससे उन्हें बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क ...