मधुबनी, जनवरी 30 -- मधुबनी, एक संवाददाता। 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के कुल 193 कैडेटों ने ए सर्टिफिकेट परीक्षा दी। यह परीक्षा मुजफ्फरपुर ग्रुप की सभी बटालियनों में एक साथ आयोजित की गई। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कदाचार मुक्त प्रक्रिया अपनाई गई और पूरी परीक्षा की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की गई। सभी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट सील पैक होकर आए थे, जिन्हें परीक्षा केंद्रों पर खोला गया। कैडेटों को ओएमआर शीट भरने की ट्रेनिंग पिछले कैम्प में दी गई थी, जिससे उन्हें परीक्षा में कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा, कैडेटों को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया था। पूरी परीक्षा की निगरानी पटना से मेजर जनरल ए.एस. बजाज कर रहे थे, जबकि मुजफ्फरपुर में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीलकंठ परीक्षा प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे। मधुबनी जिले में यह परीक्ष...