मऊ, जून 24 -- मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर रामपुर धनौली गांव के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे बने कमरे से रविवार देर रात पंजाब निर्मित 192 पेटी अवैध बीयर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी का भी नाम प्रकाश में आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना दोहरीघाट प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और आबकारी निरीक्षक घोसी मोहम्मद अदनान खान के नेतृत्व में रविवार रात अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान देर रात लगभग डेढ़ बजे गिरफ्तार अभियुक्त पंकज निवासी बुढ़ावर थाना दोहरीघाट की निशादेही पर आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर रामपुर धनौली गांव क...