मिर्जापुर, जुलाई 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जांच समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई। सभापति व समिति के सदस्यों ने ट्रांसफार्मर की मरम्मत, जनपद में औसत विद्युत आपूर्ति का विवरण, विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की स्थिति व उसके रख-रखाव की व्यवस्था की समीक्षा की। इसके अलावा 1912 पर विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व मीटर रीडिंग से से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व कार्यवाही के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। सभापति ने कहा कि विद्युत समस्या से सम्बन्धित उपभोक्ता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय सुनिश्चित किया जाए। 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधा...