दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। लहेरियासराय इमामबाड़ी निवासी 72 वर्षीय गिरीश चंद्र मंडल पिछले 46 वर्षों से सावन की प्रत्येक सोमवारी में कांवड़ डाक बम से 191 बार देवघर जाकर जलाभिषेक कर चुके हैं। इनका संकल्प 201 बार जलाभिषेक करने का है। इसके लिए वे सावन की प्रत्येक सोमवारी को जल उठाते हैं और 18 से 19 घंटे की पैदल यात्रा कर देवघर में जलाभिषेक करते हैं। गिरीश इनकम टैक्स के प्राइवेट अकाउंटेंट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...