सहारनपुर, सितम्बर 22 -- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के चिन्हित असाक्षरों के लिए साक्षरता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। रविवार को 190 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 1912 असाक्षर प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य असाक्षर वयस्कों को औपचारिक रूप से साक्षरता की मान्यता प्रदान करना है। मूल्यांकन उपरांत सफल प्रतिभागियों को साक्षरता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। विशेष रूप से जिला कारागार में भी यह परीक्षा कराई गई, जिसमें 33 बंदियों ने भाग लेकर सीखने की दिशा में रुचि दिखाई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी और जिला समन्वयकों को केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी के नेतृत्व में पूरी...