प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- कुंडा, संवाददाता। बाबागंज इलाके की हीरागंज कमासिन रजबहा मार्ग के निर्माण के लिए विधायक के प्रस्ताव और राजा भैया के प्रयास से 19.70 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। 18.2 किमी लंबी सड़क के निर्माण से दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे। बाबागंज विधानसभा के हीरागंज रजबहा मार्ग नया पुरवा से कमासिन तक 18.2 किमी लम्बी सड़क काफी जर्जर हो गई थी। बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। इसके बाद शासन से सड़क निर्माण को स्वीकृत मिली। लोकनिर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला। जिसमें 19.70 करोड़ की लागत से हीरागंज रजबहा के नया पुरवा से कमासिन तक 18.2 किमी सड़क का निर्माण होना है। सड़क का निर्माण 15 महीने में पूरा कराने का निर्देश है। इस सड़क के निर्माण से बलीपुर, जगापुर, ऐंधा, किसुनी...