प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज। सावन को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया गया है। इसके अनुसान 19 जुलाई की रात से 22 जुलाई की रात तक अंतरजनपदीय रूट डायवर्जन लागू किया गया है। कानपुर से वाराणसी को जाने वाले भारी वाहन कानपुर रामादेवी, जार्जमऊ, बदरका अचलगंज, बीघापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर व वाराणसी की तरफ से जाएंगे और वापसी भी यहीं से होगी। कौशाम्बी की तरफ से आने वाले वाहन प्रयागराज बाईपास से सोरांव कट से उतरकर भुपिया मऊ, प्रतापगढ़, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर के रास्ते वाराणसी जाएंगे। लखनऊ की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन रायबरेली, सलोन, प्रतापगढ़, जौनपुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे और वापसी का मार्ग भी यही होगा। वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें हंडिया-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज में प्रवेश करेंगी। शहर में लोड, अ...