बदायूं, नवम्बर 19 -- जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मंगलवार को मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बध में राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। मतदेय स्थलों के संभाजन को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारणी के अनुसार कि 29 अक्तूबर से चार नवंबर 2025 तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नए मतदेय स्थल स्थापित करने को भवनों का चिन्हांकन तथा 06 व 07 नवंबर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने की कार्रवाई की गई। दस नवंबर को आपत्तियों एवं सुझावों को मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन हुआ, मतदेय स्थलों की आलेख सूची को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया। 18 नवंबर को वर्तमान संसद सदस्यो...