सिमडेगा, फरवरी 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को वन अधिकार अधिनियम से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में डीसी द्वारा विभिन्न प्रखंड से प्राप्त कुल 19 सामुदायिक वन पट्टा वितरण की समीक्षा की। उन्होंने समिति के सदस्यों से सभी मामलों में पेपर की विशेष जांच कर लेने की बात कहीं। जांच में त्रुटि पाए जाने पर सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी मामलों का सही आकलन करते हुए मामलों का सर्वसहमति से निष्पादन सुनिश्चित करने की बात कहीं। बैठक में जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...