रांची, नवम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। नई दिल्ली के यशोभूमि द्वारिका में 12 नवंबर को आयोजित होने वाले ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए खूंटी के लोक कलाकारों की 19 सदस्यीय टीम रविवार को रवाना हुई। टीम का नेतृत्व लखन गुड़िया कर रहे हैं। दिल्ली में होने वाले इस राष्ट्रीय आयोजन में खूंटी के कलाकार मुंडारी लोक नृत्य एवं छौ नृत्य की प्रस्तुति देंगे। लखन गुड़िया ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन केंद्र संस्कृति संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित मंच पर खूंटी कलाकारों का चयन जिले के लिए गौरव की बात है, जिससे राजधानी में झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...