गाजीपुर, नवम्बर 17 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। न्याय पंचायत फुल्ली के जनता जोगेश हाईस्कूल खेल मैदान में सोमवार को 72वीं न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्याय पंचायत के 19 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीईओ सुनील कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में अनुराग प्रथम और शाहिद अली द्वितीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में रूबी कुमारी ने प्रथम और माया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक जूनियर वर्ग में अंकित कुमार प्रथम और विवेक द्वितीय रहे। बालिका जूनियर वर्ग में नैना ने पहला स्थान और रुबीना ने दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर ...