पाकुड़, अप्रैल 29 -- हिरणपुर। उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग द्वारा थाने के समीप सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य सड़क पर बिना हेलमेट व बिना कागजात ट्रिपल लोड आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की गई। जहां बगैर हेलमेट, आवश्यक कागजातों की कमी के कारण 19 वाहनों पर 21600 रुपये जुर्माना लगाया गया। इसके अलावे आगे से वाहन का परिचालन करते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु हेलमेट का सहित जरूरी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया। सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश सिंह ने बताया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 19 बाइक चालकों से कुल 21600 रुपया जुर्माना वसूला गया है। मौके पर सड़क सुरक्षा कर्मी अजहद अंसारी, अमित कुमार राम, एएसआई निर्मल कुमार राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्...