उन्नाव, अगस्त 11 -- बांगरमऊ। नगर के मोहल्ला सैयद वाडा स्थित दरगाह यासीनिया कादिरिया में हजरत सैयद मोहम्मद नजमुद्दीन कादरी उर्फ बाकर मियां का 19 वां उर्स मुबारक अकीदत और एतराम के साथ मनाया गया। उर्स की शुरुआत कुरानख्वानी व समापन कुल शरीफ के रसूमात के साथ हुआ। सैयद अतहर मियां की सरपरस्ती और दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ गौसी मियां की सदारत में आयोजित कादिरिया सिलसिले के मशहूर बुजुर्गाने दीन हजरत बाकर मियां के उर्स की शुरुआत रविवार को सुबह कुरान ख्वानी से हुई। दोपहर 1 बजे कुल शरीफ की रसूमात अदा करने के बाद उर्स का समापन हुआ। अकीदतमन्दो ने लंगर चखा। उर्स मुबारक में कारी मुबीन , हाफिज गुलाम वारिस, मौलाना गुलाम नबी सैफी, हाफिज युसूफ मलिक, हाफिज सज्जाद बरकाती व हाजी आसिफ हुसैन गुड्डू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...