बाराबंकी, नवम्बर 30 -- कोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी को गांव निवासी आरोपी मुकेश रावत 27 नवंबर को सुबह नौ बजे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। शिकायत में आरोपी ने मोबाइल भी बंद कर लिया। कोठी इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...