जौनपुर, नवम्बर 30 -- बरसठी। पुलिस ने सरकारी जमीन पर मूर्ति रखने के मामले में गांव के 19 लोगों डॉ.मनोज कुमार, पूर्व प्रधान रामआसरे गौतम, होम गार्ड ओम प्रकाश उर्फ ओम, जय प्रकाश गौतम, राकेश गौतम, डॉ.राजेश गौतम, अच्छेलाल गौतम, जमुना गौतम, कैलाश गौतम, धर्मराज गौतम, विजय बहादुर गौतम, सालिक राम गौतम, राजेन्द्र उर्फ दीनानाथ गौतम, अनिल कुमार गौतम, चंद्रप्रकाश गौतम के विरुद्ध शान्तिभंग की धारा में कार्रवाई हुई है। सभी को नोटिस दी गई है। इसके पूर्व 14 अप्रैल को भी यहां पर आंम्बेडकर मूर्ति रख दी गई थी, जिसे जानकारी होने पर तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश यादव ने हटवा दिया और गांव के चार नामजद तथा अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...