जौनपुर, अप्रैल 11 -- गौराबादशाहपुर। जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच गुरुवार को विवाद हो गया। थाने में विवाद को देखते हुए पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर 19 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। एसओ फूलचंद पांडेय ने बताया कि पहला मामला कुकुहां गांव के दो पक्षों के मध्य पुश्तैनी जमीन में बेटियों को हिस्सा देने का विवाद चल रहा था। स्थलीय निरीक्षण के बाद दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों पक्ष आपस में तेज तेज कहासुनी करने लगे तथा मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने प्रथम पक्ष से अजीत राजभर, अनीता राजभर, सुमन राजभर, किरन राजभर, रेखा राजभर तथा दूसरे पक्ष से उर्मिला, आरती को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान न्यायालय भेज दिया। एक अन्य मामले में प्रेमापुर गांव के दो पक्षों के मध्य रास्ता मांगने के विवाद में मारपीट ...