लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ। सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में बेहतर योगदान करने वाले संरक्षा से जुड़े पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के परिचालन, सिग्नल एवं दूरसंचार और यांत्रिक विभाग के 19 रेलवे कर्मचारियों को डीआरएम गौरव अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान डीआरएम सहित वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल यॉत्रिक इंजीनियर/समन्वय सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यॉत्रिक इंजीनियर/फ्रेट राहुल पांडेय, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रवीन्द्र सिंह आदि रहे। डीआएम ने कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...