सहारनपुर, जनवरी 30 -- सहारनपुर। आईआईए के चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने बताया कि आईआईए की मेजबानी में 19 से 21 मार्च तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान में बिल्ड भारत एक्सपो-2025 का आयोजन किया जाएगा। प्रताप मार्केट स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठनों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस एक्सपो का उद्घाटन समारोह 19 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे होगा, जिसमे सम्मानित अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 21 मार्च 2025 को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रहेंगी। इस अवसर पर रामजी सुनेजा, प्रमोद सडाना, ऋषभ अग्रवाल, गौरव चोपड़ा, सतीष अरोड़ा, परमजीत सिंह, विनय दहुजा, मनोज जैन, सुरेन्द्र मोहन कालडा, अमित अरोड़ा, पंकज गोयल, अभिशेक अरो...