गुड़गांव, मई 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम में बीते 19 में 38 अवैध कॉलोनियों को शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने वैध कर दिया है। सरकार द्वारा नियमित की गई कॉलोनियों में अब निगम की तरफ से लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम ने 2022 में शहर की 103 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सर्वे रिपोर्ट शहरी स्थानीय विभाग को भेजी थी। 103 में से नगर निगम की 38 कॉलोनियां नियमित हो चुकी है। इन कॉलोनियों में रहने वाले छह लाख से अधिक लोगों को अब राहत मिली है। अब इन कॉलोनियों में निगम की तरफ से सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसको लेकर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। अब इन कॉलोनियों में निगम की तरफ से सीवर लाइन, पानी की लाइन, सड़क और स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया जाएगा। ...