गाजीपुर, मई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने बताया है कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिया है। उन्होने कहा कि इसकी जानकारी सभी छात्रों को होनी चाहिये। परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी शुल्क चालान के माध्यम से जमा होगा। उन्होने बताया कि बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि स्क्रूटनी शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से (लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए अलग-अलग) निर्धारित है। स्क्रूटनी से संबंधित आवश्यक निर्देश भी परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। स्क्रूटनी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिन विषयों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनके लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार कार्यालय में जमा करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन के विवरणों को डाउनलोड कर उसके प्रि...