पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली हवा और टर्फ लाइन के कारण पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल का मौसम बदल गया है। हिमालय की तराई के क्षेत्र में कुछ स्थान पर वर्षा हो रही है। पूर्णिया जिला में बूंदाबांदी और बादल के आसार लगातार बने हुए हैं। पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। इसी कारण मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस पर आकर अटक गया। 24 घंटे पहले भी तापमान का यही पारा था। बताया जा रहा है कि बुधवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। बारिश की संभावना नगण्य है, और मौसम गर्म बना रहेगा। धूल भरी हवाएं भी वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं। मौसम में अचानक बदलाव को लेकर अधिकांश मक्का एवं मूंग किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अभी भी बड़े पैमाने प...