गिरडीह, मई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। केन्द्र सरकार की कई नीतियों के खिलाफ देश के कई ट्रेड यूनियन और किसान महासभा द्वारा 19 मई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को गिरिडीह में भी सफल बनाया जएगा। उक्त बातें माले नेता राजेश सिन्हा ने कही। कोलियरी क्षेत्र के महुआटांड़ में गुरूवार को हुई एक बैठक में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपदाओं, उद्योगों और सेवाओं का निजीकरण, मजदूरों के अधिकारों को छीनकर कॉरपोरेट गुलामी के लिए लेबर कोड थोपे जाने, शिक्षा के निजीकरण समेत अन्य नीतियों के खिलाफ जिले सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम रहेगा। बैठक की अध्यक्षता असंगठित मजदूर मोर्चा का अध्यक्ष किशोर राय ने की। इस दौरान मसूदन कोल, राजकुमार राय, लखन कोल, पवन यादव, मदन साव, भीम कोल, मोहन कोल, सुनील ठाकुर, पवन यादव, राजन तुरी, दिलचंद कोल, प्रसादी राय, सकलदेव कोल, मुलिया देवी, ...