सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- ककरहवा। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी, सिविल पुलिस व कस्टम ने नेपाल ले जाने के लिए झाड़ियों में छिपा कर रखी गई 19 बोरी यूरिया व दो बोरी गेहूं बरामद किया है। एक बाइक भी मौके से बरामद की गई है। कस्टम इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि बार्डर क्षेत्र में अलग-अलग भ्रमण के दौरान पगडंडी रास्ते के झाड़ियों में छुपा कर रखी 19 बोरी यूरिया के साथ एक बाइक व दो 2 बोरी गेहूं बरामद किया गया है। बताया कि तस्करी रोकने के लिए कस्टम, सिविल पुलिस व एसएसबी लगातार भ्रमण कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...