फतेहपुर, मई 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिंदकी नगर पालिका के जहानपुर वार्ड स्थित मां काली मंदिर के तालाब में कब्ज का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 19 बीघा का तालाब वर्तमान में.छह बीघा का बचा है। स्थाई कब्ज और अवैध निर्माण के इस मामले को स्थानीय सभासद ने डीएम से शिकायत की है। नगर के जहानपुर (वार्ड न. 15) के सभासद विशाल गुप्ता ने बताया कि काली मंदिर का तालाव सन 1359 फ. खतौनी में लगभग 19 बीघा रकबा के रूप में इंद्राज है। अकबरपुर अन्दर क्षेत्र/अकबरपुर बाहर क्षेत्र पर व तहसील बिन्दकी में आरक्षित है। कतिपय अराजक व दबंग व्यक्तियों ने दौरान चकबंदी व उसके बाद राजस्व कर्मचारियों से साठगांठ करके उक्त तालाबी रकबे को दो मौजा अकबरपुर अन्दर क्षेत्र व बाहर क्षेत्र में प्रस्तावित कर काफी रकबे पर अवैध कब्जेदारों ने उक्त तालाव के रकबे में अपना नाम भूमिधर के रूप में...