गंगापार, जून 22 -- मांडा राजमहल से जुड़े 19 बीघे का मांडा राजमहल के रानी का तालाब अवैध कब्जों के चलते दो बीघे भी नहीं बच पाया है। तालाब की जमीन में तमाम मकान, शौचालय निर्माणाधीन हैं और कुछ दुकानदारों के भवन निर्माण सामग्री भी इसी तालाब परिसर में स्थायी रुप से रखे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है। मांडा राजमहल से जुड़े मांडा थाने के पीछे स्थित रानी के तालाब का अस्तित्व अवैध कब्जों के चलते समाप्त होता जा रहा है। अभिलेखों में 19 बीघे का यह विशाल तालाब अवैध कब्जों के चलते दो बीघे भी नहीं बचा है। इस तालाब परिसर में तमाम लोगों के अवैध मकान बन चुके हैं, कुछ मकान व शौचालय निर्माणाधीन भी हैं। तालाब पश्चिमी भाग में कुछ दुकानदारों के बालू, गिट्टी व अन्य भवन निर्माण सामग्री स्थायी रुप से डंप हैं। तालाब के पश्चिमी भाग में ...