सहारनपुर, जनवरी 21 -- पटना उर्फ नया बांस स्थित मदरसा तहफीजुल कुरआन जकरिया में सालाना जलसे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरआन पाक मुकम्मल करने वाले 19 बच्चों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर के बागो वाली मदरसा से आए मौलाना मोहम्मद हामिद हसन ने बच्चों की तालीम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज से बुराइयों को खत्म करने में तालीम की अहम भूमिका है। उन्होंने दीनी के साथ-साथ दुनियावी तालीम को भी जरूरी बताया और हाफिज-ए-कुरआन बनने वाले बच्चों को मुबारकबाद दी। मौलाना मोहम्मद अहबाब कासमी ने जलसे में आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद ताले, मौलाना जमशेद, हाजी जमशेद, पूर्व प्रधान इरफान, बाबू प्रधान, यूसुफ कुरैशी, उस्मान, डॉ. रिजवान आदि मोजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...