जहानाबाद, फरवरी 15 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। लोजपा (रा) के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस कुमार की अध्यक्षता में जहानाबाद के एक निजी हॉल में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक हुई जिसमें आगामी 19 फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर पार्टी के लोगों से विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि 19 फरवरी को गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजुद रहेंगे। हम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष राजु तिवारी के 2025 में 225 के नारे को बुलंद करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए हर प्रखंड में बैठक किया जाएगा मौके पर जिला प्रधान महासचिव छोटेलाल पासवान, जिला महासचिव अरविंद शर्म...