बलिया, अप्रैल 24 -- बलिया, संवाददाता। नरही पुलिस ने बुधवार की रात प्लास्टिक की पांच बोरियों में मौजूद 19 पेटी अंग्रेजी शराब तथा एक पेटी बीयर बरामद किया है। मौके से तस्कर तो भागने में कामयाब हो गये, लेकिन वहां से पुलिस के हाथ पांच मोटरसाइकिलें मिली है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के जवान चक्रमण कर रहे थे। इसी बीच सोहांव के पास गंगा नदी जाने वाले रास्ते से दारु की खेप बिहार जाने की सूचना मिली। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी किया तो रास्ते से गुजर रहे पांच बाइक सवार गाड़ी व सामान छोड़कर भागने में कामयाब हो गये। छानबीन में प्लास्टिक की बोरियों में बाइकों पर बंधी 19 पेटी अंग्रेजी शराब व एक पेटी बीयर बरामद हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब की खेप तस्कर आसपास के किसी दुकान से लेकर नदी में नाव लेकर मौजूद तस्करों त...