जमशेदपुर, अगस्त 1 -- भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग की पहल पर पूर्वी सिंहभूम की चयनित 19 पंचायतों में 2 अगस्त को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई और एपीवाई में पंजीकरण, आरई-केवाईसी, नॉमिनी अपडेट सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूक किया जाएगा। शिविर का आयोजन बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया, बोड़ाम के बेलडीह, चाकुलिया में बिरदोह, सरडीहा, डुमरिया में केंदुआ, घाटशिला में बनकाटी, गोलमुरी-सह-जुगसलाई में बागबेड़ा, छोटा गोविंदपुर (उत्तर), गदड़ा (मध्य), घाघीडीह (मध्य), हलुदबनी (पश्चिम), कालीमाटी (पश्चिम), सरजामदा (मध्य), गुड़ाबांदा में बनमाकरी, मुसाबनी बड़िया (पश्चिम), पारुलिया, पटमदा के लच्छीपुर, ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.