जमशेदपुर, अगस्त 1 -- भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग की पहल पर पूर्वी सिंहभूम की चयनित 19 पंचायतों में 2 अगस्त को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई और एपीवाई में पंजीकरण, आरई-केवाईसी, नॉमिनी अपडेट सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूक किया जाएगा। शिविर का आयोजन बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया, बोड़ाम के बेलडीह, चाकुलिया में बिरदोह, सरडीहा, डुमरिया में केंदुआ, घाटशिला में बनकाटी, गोलमुरी-सह-जुगसलाई में बागबेड़ा, छोटा गोविंदपुर (उत्तर), गदड़ा (मध्य), घाघीडीह (मध्य), हलुदबनी (पश्चिम), कालीमाटी (पश्चिम), सरजामदा (मध्य), गुड़ाबांदा में बनमाकरी, मुसाबनी बड़िया (पश्चिम), पारुलिया, पटमदा के लच्छीपुर, ...