मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर की 19 पंचायतों में घर में प्रसव 40 से घटकर दो प्रतिशत पर आ गया। इन पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग ने सहयोगी संस्था पीरामल के साथ मिलकर घर में प्रसव मुक्त अभियान चलाया था। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने कहा कि गायघाट प्रखंड में 'गृह-मुक्त प्रसव पंचायत' की उपलब्धि सिर्फ प्रशासनिक लक्ष्य नहीं, बल्कि समुदाय की सोच में आया बड़ा बदलाव है। सहयोगी संस्था पीरामल के मो. नसीरुद्दीन होदा ने बताया कि इस मॉडल की सबसे बड़ी ताकत कड़ी मॉनिटरिंग थी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्तर पर आशा, एएनएम और सीएचओ के कार्य की लगातार और सघन निगरानी की गई। डीपीएम ने बताया कि सफलता के तीन मुख्य स्तंभ निम्न रहे, जिनमें स्थानीय नेतृत्व का सशक्तीकरण, जवाबदेही और सशक्त निगरानी, ढांचागत सुविधाओं की पहुं...