गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए 19 नवंबर को महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें डीएम की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के सीओ भी मौजूद रहेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया कि महिला जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव मौजूद रहेंगी। उन्होने कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़ी समस्या होने पर तत्काल समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...