सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक को लेकर नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह ने मेयर रौनक जहां परवेज, उपमेयर आशुतोष कुमार सहित सभी सात स्थायी समिति सदस्यों व वार्ड पार्षदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने का आग्रह किया है। नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों एवं लंबित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक के एजेंडे में कुल 9 प्रमुख बिंदु शामिल किए गए हैं। इनमें पूर्व में स्वीकृत निविदाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रमुख विषय होगा। नगर निगम ने पहले जिन परियोजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की है, उन कार्यों की प्रगति और आवश्यक दिशा-निर्देशों पर समिति चर्चा करेगी। इसके अलावा शहर में पब्लिक टॉयलेट निर्माण से ...