बोकारो, अगस्त 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास थाना प्रभारी के सहयोग से तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा 2003) के तहत विशेष शुक्रवार को जांच अभियान चलाया गया। जिला छापामारी दल के सदस्य मो असलम ने चास थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़, प्रखण्ड कार्यालय एरिया, धर्मशाला मोड, तेलीडीह मोड, चास चेकपोस्ट एवं स्कूल व अस्पताल के आसपास 87 दुकानों की जांच की गई। इनमे से 19 दुकानों व व्यक्तियों द्वारा कोटपा कानून उल्लंघन मामले में 8600 रूपये की वसूली की गई। सभी दुकानदार से अनुरोध किया गया कि उक्त कोटपा कानून का अनुपालन अवश्य करें। साथ ही तम्बाकू उत्पाद के प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित कोई भी पोस्टर, बैनर, टैग अपने दुकानों के सामने न लगाएं। क्योकि तम्बाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करना कोटपा उल्लंघन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...