हरदोई, नवम्बर 22 -- बेहटा गोकुल। घर से खेत को निकले लापता किशोर का शव घटना के 19 दिन बाद शनिवार को गांव के किनारे स्थित तालाब में उतराते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम निजामपुर निवासी प्रेमकुमार का 15 वर्षीय बेटा विकास तीन नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे खेत जाने के लिए निकला था। पिता ने बताया कि उस दिन खेत में धान की कटाई चल रही थी और वे वहीं थे। विकास भी खेत के लिए ही निकला था पर वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था। शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की पर कोई सुराग न मिलने पर चार नवंबर को उसकी गुमशुदगी की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मृतक तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। पिता किसान हैं, जबकि मां पुष्पा देवी बेटे की मौत से बेहद गमगीन हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र...