प्रयागराज, नवम्बर 26 -- अल्लापुर के तिलकनगर में 19 दिन से खराब नलकूप बुधवार शाम चालू कर दिया गया लेकिन क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। शाम छह बजे नलकूप चालू होने के बाद भी सैकड़ों घरों में पानी का संकट था। तीन साल पहले बनाया गया नलकूप खराब होने से क्षेत्र के दो हजार परिवार पेयजल संकट की चपेट में आ गए थे। मरम्मत के बाद नलकूप के चालू होने तक क्षेत्र के लोग टैंकर के पानी घरों में उपयोग कर रहे थे। सैकड़ों परिवार पीने का पानी खरीदने लगे थे। नलकूप बनने के बाद दो दिन इसकी टेस्टिंग की गई। पूरा पड़ाइन के पार्षद विनय मिश्रा ने बताया कि नलकूप की मरम्मत होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों को पानी मिलने लगा है, लेकिन सप्लाई का प्रेशर कम है। पार्षद के मुताबिक, कम क्षमता की मोटर लगाए जाने की वजह से सप्लाई का प्रेशर लो है...