गोड्डा, जून 18 -- गोड्डा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11वर्ष की उपलब्धियों पर दिनांक 19 जून को नूनबट्टा मंडल के निपनिया (पंचायत भवन प्रांगण)में दिन के 8:30 बजे व गायछंद मंडल के सरोनी हाट के पास दिन के 10:बजे चौपाल का कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे होंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास व अन्य विषयों पर चर्चा की गई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री मुरारी चौबे ने बताया कि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल होगें। गोड्डा साथ में बबलू सिंह,मंडल महामंत्री राजेश पाल,मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रेम यादव,ज्योतिष महतो,मणिकांत महतो,प्रताप दत्ता,राजेश कुमार मंडल,कपूरचंद महतो,आकाश मंडल,समेत अन्य कार्यक्रर्ता मौजूद रहेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...