श्रावस्ती, जुलाई 1 -- श्रावस्ती। यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष-2025 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की लिखित परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित होगी। जिसके लिए भिनगा स्थित अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां 19 जुलाई को सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक हाईस्कूल व दोपहर दो से 5.15 बजे तक इण्टरमीडिएट की परीक्षा होगी। इसके साथ ही 11 व 12 जुलाई को प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रभारी डीआईओएस अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेशपत्र परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 57 व इण्टरमीडिएट में 69 समेत कुल 126 परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...