बहराइच, अप्रैल 28 -- रुपईडीहा। एक नेपाली युवती को नेपाली जिला बांके की पुलिस व मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो नेपालगंज के जवानों ने 19 ग्राम के आसपास स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी दीपक पातली ने बताया कि ये युवती रुपईडीहा से नेपालगंज की ओर जा रही थी। संदेह के आधार पर इसकी रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान इसकी हैंड बैग में स्मैक बरामद हुई है। युवती की पहचान वार्ड नं 13 उप महानगर पालिका नेपालगंज के रूप में हुई है। युवती को स्मैक सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु नेपालगंज स्थित जिला पुलिस मुख्यालय बांके भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...