घाटशिला, मई 8 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव गुड़गाईकोचा से 19 गोवंशियों को जब्त किया। इन 19 गोवंशियों में 16 नंदी और तीन गाये हैं। सभी मवेशियों को जंगल के रास्ते बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। गोवंश के साथ अब्दुल कादिर अली नामक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी गोवंश को ध्यान फाउंडेशन चाकुलिया को सौंप दिया गया है। छापेमारी दल में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अमीर हम्ज़ा, फिलिप कुजूर, थाने के जवान शामिल थे। फोटो-36 पुलिस द्वारा जब्त गोवंश।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...