अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़। लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता के लिए बुधवार को मंडल स्तरीय टीम का चयन हुआ। अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए ट्रायल में अलीगढ़ व कासगंज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 19 खिलाड़ियों का मंडलीय टीम में चयन हुआ। टीम लखनऊ रवाना हो गई। 21 से 23 तक प्रतियोगिता होंगी। ट्रायल के दौरान गोलकीपर, डिफेंडर, मिडफील्डर व फारवर्डर के रूप में 19 खिलाड़ियों का चयन हुआ। अलीगढ़ की विपाशा सिंह, ज्योति, शिवानी, नेहा, प्रिया, सुप्रिया, स्वाति, इरम, भावना, यशा, विशालिनी, अलिफ्शा, तन्वी शर्मा व कासंगज की नंदिनी, अंजू और सुहाना को मुख्य टीम में जगह मिली। वहीं, अलीगढ़ की प्राची जादौन व रेहमा, कासगंज की सुहाना को आरक्षित रखा गया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध...