मधुबनी, अगस्त 14 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से एक दिवसीय नियोजन कैंप का 19 अगस्त को आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्नातक डिग्री प्राप्त और अंग्रेजी माध्यम से पढ़े हुए योग्य शिक्षकों के लिए एक निजी संस्थान में 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार पदाधिकारी मृणाल चौधरी ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ा होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए तथा राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल में पंजीकरण आवश्यक है। वेतनमान और अन्य लाभ चयनित उम्मीदवारों को 14,500 रुपये मासिक वेतन के साथ भविष्य निधि (पीएफ) की सुविधा भी दी जाएगी। यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है...