आगरा, नवम्बर 7 -- मंडलायुक्त कार्यालय में संभागीय परिवहन विभाग के साथ 19 नवंबर को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने बताया बैठक में निजी मार्गो पर मंजिली गाड़ियों के स्थायी सवारी गाडी परमिट की स्वीकृति के लिए प्राप्त आवेदनों तथा अन्य लम्बित प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। बैठक में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित हों। बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना अलग से नहीं दी जायेगी। बैठक की तिथि में परिवर्तन होने की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जायेगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन), आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी को निर्देश दिया गया है इस आदेश को अपने कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा करें ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...