मुरादाबाद, अगस्त 17 -- 19 अगस्त को नगर मेला कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में शाम 4 बजे मंदिर गमादेवत से आलीशान मेला फूलडोल शोभायात्रा बैंड बाजे और डीजे के साथ निकलेगी। शोभायात्रा झंडा चौक रैली चौक, सराफा बाजार गांधी आश्रम नई सड़क गांधी मूर्ति चौराहा बस अड्डा कोतवाली के सामने से महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगी। वहां से शाहबाद रोड पर होकर मंदिर पौड़ा खेड़ा में लगे मेला फूल डोल में शामिल हो जाएगी। वहां कमेटी की ओर से आतंक और बुराई के प्रतीक कंस का पुतला दहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को हुई बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने कमेटी सदस्यों के साथ मेले के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बैठक में अध्यक्ष संजय जैन, सुरेंद्र कुमार चुग, सुधीर अग्रवाल, सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के ...