आगरा, अप्रैल 11 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। वे सैफई से सुबह 11 बजे निकलेंगे। संजय प्लेस स्थित सपा सांसद के आवास पर 11:30 बजे पहुंचेंगे। सांसद और उनके परिवारीजनों से मुलाकात के बाद वे सुविधाजनक समय पर सैफई के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। उनके निजी सचिव गंगाराम ने यह कार्यक्रम जारी किया है। साथ ही पुलिस-प्रशासन से उचित सुरक्षा व्यवस्था का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...