मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- कुण्डवा चैनपुर। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने सोमवार की रात्री गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के खरूही गांव के समीप बाइक पर लदी 171 लीटर शराब को जब्त की है। पुलिस गाड़ी देख तस्कर रात्रि का फायदा उठा भाग निकला। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शराब को जूट एवं प्लास्टिक के बोरी मे रखकर बाइक से ले जाया जा रहा था। पुलिस जीप पर नजर पड़ते ही कारोबारी बाइक छोड़ भाग निकला। बाइक के नम्बर से सत्यापन कर पुलिस कारोबारी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...