नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल। नैनीताल शहर के अंदर लंबे समय से बदहाल सड़कों के सुधारीकरण का काम लोनिवि ने शुरू कर दिया है। 19 करोड़ रुपये की लागत से ये सभी सड़कें सुधारी जानी है। शहर के मल्लीताल के सात नंबर, स्टाफ हाउस, आवागढ़, तल्लीताल के कृष्णापुर, हरीनगर, राजभवन कंपाउंड आदि क्षेत्रों की 63 बदहाल सड़कों को सुधारा जाएगा। सड़कों में सुरक्षा दीवार निर्माण, सीसी मार्ग और डामरीकरण का कार्य किया जाना है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि सुधार कार्य शुरू कर दिया है। 18 सड़कों का सुधार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...