बलिया, जुलाई 10 -- बिल्थरारोड। नगर के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस की शोभा यात्रा 19 अगस्त को निकाली जाएगी। झंडा जुलूस को आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मानस मंदिर महावीरी झंडा समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौबे और महामंत्री राजेश वर्मा ने बताया कि हाथी, घोड़े व ऊंटों से सुसज्जित जुलूस में देवी-देवताओं की झांकियां, पारंपरिक लोक नृत्य व गीत-संगीत होगा। महावीरी अखाड़ों के खिलाड़ियों द्वारा खेल कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...