मधुबनी, नवम्बर 3 -- लदनियां। थाना क्षेत्र के झलोन गांव के समीप विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी व थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में एक बाइक सवार की तलाशी लेने पर 19 लाख 80 हजार 800 नेपाली रुपए मिले। व्यक्ति नेपाल के सिरहा जिले के गरगमा गांव का है। उसका नाम शानदेव यादव है। वह भारत से अपने गांव नेपाल की ओर जा रहा था। पुलिस पर नजर पड़ते ही भागने का प्रयास किया। जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ा। जब्ती के साथ उसे थाना भेजा गया। उसके विरुद्ध थानाध्यक्ष अनूप कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...